kidney infection symptoms in hindi
आजकल की इस अस्त-व्यस्त जीवनशैली और खानपान में लापरवाही के कारण किडनी खराब (chronic kidney diseases) होने के लक्षण दिखाई देने लगे हैं मनुष्य के शरीर में किडनी का बेहद खास महत्व है, ये शरीर का वो अंग है जिसके बिना एक व्यक्ति जीने की कल्पना भी नहीं कर सकता है क्योंकि मानव शरीर को सुचारू रूप से चलाने (Kidney function) के लिए किडनी का स्वस्थ होना बेहद ज़रूरी है ।

किडनी खराब होने के लक्षण (Kidney failure symptoms)
आज हम किडनी खराब होने लक्षण की बात करेंगे और ये जानने की कोशिश करेंगे कि अगर हमारे किडनी जिसे हिंदी में गुर्दा (Kidney in hindi) में कोई दोष है या किडनी ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है तो इसे कैसे पहचाना जा सकता है, तो चलिए जानते हैं-

किडनी खराब होने के लक्षण : सबसे पहले आपको ये बता देते हैं कि किडनी खराब लक्षण के पहले चरण में किडनी के काम करने की क्षमता 90 से 100% तक रहती है इस दौरान eGFR 90 मि.ली. प्रति-मिनिट से ज्यादा रहता है यही कारण है कि इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को कोई लक्षण महसूस नहीं होते हैं लेकिन पेशाब में परेशानियां आने लगती हैं। दूसरे और तीसरे स्टेज में किडनी खराब होने के लक्षण आसानी से महसूस किए जाते हैं इस दौरान पीड़ित व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां होती हैं जैसे-

1.शरीर में खून की कमी
किडनी खराब की पहचान एनीमिया से किया जा सकता है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को जल्दी थकान लगने लगती है और शरीर का रंग पीला पड़ने लगता है। आपको बता दें कि एनीमिया व शरीर में खून की कमी किडनी खराब होने के संकेत हैं जो सबसे पहले दिखाई देते हैं और अगर समय रहते इसका इलाज नहीं हुआ तो रोगी की हालत गंभीर हो सकती है।

2.भूख में कमी
किडनी खराब होने की पहचान भूख में कमी से भी किया जा सकता है, इस दौरान रोगी को मितली, उलटी, मुँह के स्वाद में बदलाव आने जैसे लक्षण महसूस होते हैं। आपको बता दें कि जब हमारे शरीर में किडनी के काम करने की स्पीड में कमी आ जाती है तो शरीर के भीतर विषाक्त पदार्थों की मात्रा बढ़ने लगती है जिसकी वजह से भूख में कमी, उल्टी, जी मिचलाने जैसी परेशानियां होती हैं।

3.शरीर पर सूजन
किडनी खराब होने के लक्षण की बात करें तो इस स्थिति में चेहरे, पेट और पैरों में सूजन आने लगती है। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखाई दे और जल्दी ठीक ना हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें खुद से किसी भी तरह का इलाज ना करें क्योंकि ये ज़रूरी नहीं है कि ये सूजन किडनी खराब होने के कारण ही आ रही हो इसके पीछे कोई दूसरी बीमारी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी हैं इन 7 बीमारियों के शिकार तो फेल हो सकती है किडनी
4.उच्च रक्तचाप
Kidney खराब होने के लक्षण में उच्च रक्तचाप भी शामिल है। जिस व्यक्ति का किडनी ठीक ढंग से काम नहीं करता है उसे उच्च रक्तचाप की शिकायत हो जाती है। आपको बता दें कि अगर उच्च रक्तचाप 30 साल से कम उम्र के व्यक्ति को हो या अधिक हो तो समझ जाना चाहिए की ये किडनी खराब होने की पहचान है।

5.पेशाब में परेशानी
पेशाब में दिक्कत होना किडनी खराब होने के लक्षण में से सबसे ज़रूरी संकेत है क्योंकि अगर किसी व्यक्ति का किडनी खराब हो रहा है तो सबसे पहले पेशाब में ही बदलाव नजर आता है। इस दौरान रोगी के पेशाब का रंग बदल जाता है और पेशाब की मात्रा में भी कमी आ जाती है, इसके अलावा अधिक पेशाब आना, पेशाब में जलन होना, पेशाब में खून या पस आना और पेशाब का पूरी तरह से रूक जाना भी किडनी खराब होने का लक्षण है।

6.ठंड लगना
शायद आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन अगर किसी व्यक्ति की किडनी खराब हो रही है तो उसे गर्मी के मौसम में भी ठंड लगने की शिकायत होगी। अगर पीड़ित व्यक्ति का शरीर हमेशा ठंडा रहे और उसे नींद अधिक आए तो समझ जाइए की ये किडनी खराब के लक्षण हैं।

7.चिड़चिड़ापन
किडनी में खराबी के लक्षण में चिड़चिड़ापन भी शामिल है, इस बीमारी की वजह से पीड़ित व्यक्ति के मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिसकी वजह से वो चिड़चिड़ा हो जाता है। इसके अलावा किडनी की कार्यक्षमता में कमी के कारण पीड़ित व्यक्ति के कमर में दर्द महसूस होता रहता है।

8.त्वचा में रैशेज
स्किन पर रैशेज खुजली और लाल पड़ना भी किडनी खराब होने के ही संकेत हैं। आपको बता दें कि ये लक्षण और भी कई बीमारियों में देखने को मिलते हैं लेकिन जब किसी व्यक्ति की किडनी काम करना बंद कर देती है या कम कर देती है तो इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति के शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं जिसकी वजह से खून में गंदगी रहती है और इसका असर त्वचा पर दिखाई देता है। इस स्थिति में स्किन पर रैशेज और खुजली होने लगती है।

9.वजन बढ़ना

अगर किसी व्यक्ति के शरीर का वजन अचानक ही बढ़ने लग जाए और शरीर में सूजन रहने लगे तो ये किडनी खराब होने की स्थिति हो सकती है। अगर भूख में कमी के बावजूद भी आपका भार तेज़ी से बढ़ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

10.थकान महसूस होना
किडनी रोग में या किडनी खराब होने की स्थिति में रोगी को अधिक थकान महसूस होती है और वो पूरा दिन सोता रहता है। आपको बता दें कि किडनी पीठ के हिस्से की ओर ज्यादा होती है इसलिए अगर किसी व्यक्ति की किडनी में कोई दिक्कत या परेशानी है तो इस स्थिति में पीठ में दर्द अधिक होता है।

आपको बता दें कि इन दिनों किडनी की बीमारियां काफी बढ़ गई हैं। एक रिसर्च के अनुसार किडनी की बीमारियां और किडनी फेल्योर पूरे विश्व और भारत में खतरनाक स्टेज पर पहुंच चुका है आलम तो ये है कि भारत में हर 10 में से करीब 1 इंसान क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित है। इसके अलावा हर साल करीब 1,50,000 लोग किडनी फेल्योर का शिकार हो जाते हैं। इसलिए अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो किडनी के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें औऱ खानपान में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।
Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.